शराब की दुकान में बन रही थी नकली शराब, ऐसे हुआ खुलासा

शराब की दुकान में बन रही थी नकली शराब, ऐसे हुआ खुलासा









देवरिया में एक शराब की दुकान के अन्दर ही नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान दुकान के अन्दर ही यूरिया, इंजेक्शन आदि मिलाकर शराब बनाया जा रहा था। मौके पर शराब की पैकिंग के लिए बोतल, सील स्ट्रीप आदि बरामद किया गया। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मौके पर मौजूद सामग्रियों को जब्त कर लिया। पुलिस शराब बनाने वाले दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है।


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भटनी बाईपास मार्ग स्थित 115 नम्बर रेलवे गेट स्थित एक देशी शराब की दुकान पर नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष  भीष्मपाल सिंह यादव अपनी टीम के साथ दुकान पर छापेमारी करने पहुंच गए। जहां दुकान पर काम करने वाले तीन मुंशी दुकान के अन्दर यूरिया, आक्सोटोशन इंजेक्शन, देशी शराब के खाली बोतल, ढक्कन तथा सील स्ट्रीप के साथ शराब बनाते हुए पाए गए। पुलिस ने दुकान से सामान जब्त कर दुकान को सील कर दिया।


दुकान पर नकली शराब बनाए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर छापेमारी की गयी। जिसमें दुकान के अन्दर काम करने वाले तीन मुंशी ही दुकान में नकली शराब बना रहे थे। सामान जब्त करते हुए पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
भीष्म पाल सिंह, थानेदार, भटनी