संतकबीरनगर में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन घायल, गनीमत रही...
संतकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद में तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी को कोई गम्भीर चोट नहीं लगी। पहली दुर्घटना मलोरना नेशनल हाईवे पर सुबह हुई। दाल से लड़ा ट्रेलर बस को साइड देने के चक्कर में एक दूसरे ट्रेलर में पीछे से जा घुसा।
इस दुर्घटना में चालक राजू और खलासी सतनाम सिंह घायल हो गए। दूसरी दुर्घटना मीरगंज के पश्चिम नेशनल हाईवे पर हुई। गेहूं से लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। चालक प्रदीप ने बताया कि वह गंगोली से गेहूं लादकर खलीलाबाद मंडी जा रहा था।
तभी अचानक ट्राली का हिच्चा टूटने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। खलीलाबाद के तितौवा मोहल्ले में हुई। बाइक स्लिप करने की वजह से मीरा श्रीवास्तव (50) घायल हो गईं। बाइक चालक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपनी मां को लेकर बस्ती जा रहे थे। बारिश की वजह से सड़क पर कीचड़ लगा हुआ था। जिसके कारण बाइक स्लिप कर गई और दोनों सड़क पर ही गिर गए।