जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल: 31 साल से झगड़ रहे थे भाई, समझौतेे से हो गया समाधान

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल: 31 साल से झगड़ रहे थे भाई, समझौतेे से हो गया समाधान


















दो भाइयों के बीच 31 वर्ष से चल रहा विवाद आखिरकार समझौते से हल हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर मामले का निस्तारण हुआ। इस दौरान दोनों भाइयों ने कभी विवाद नहीं करने की शपथ ली।              


रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पोखर भिण्डा गांव के रहने कुदरत ने 1988 में अमानत के विरुद्ध मुकदमा संख्या 1731 दर्ज कराया। वहीं 1989 में अमानत ने मुकदमा संख्या 1365 दर्ज कराया। दोनों पक्ष न्यायालय में पिछले 31 वर्षो से मुकदमा लड़ रहे थे। न्यायालय में तारिख पड़ रही थी। मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शिवेन्द्र कुमार मिश्र के सामने पहुंचा। उन्होंने मध्यस्थ अशोक कुमार दीक्षित को सुलह समझौता के लिए जिम्मा दिया।


दोनों पक्षों को गुरुवार को एडीआर केन्द्र पर पहली बार बुलाया गया। दोनों पक्षकार और दोनों के अधिवक्ताओं ने प्राधिकरण के सचिव शिवेन्द्र कमार मिश्र के देख में रेख में समझौता कर लिया। दोनों पक्षों के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों ने पिछले 31 वर्ष से आपसी मनमुटाव भी समाप्त हो गई। प्राधिकरण के सचिव शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने दोनों भाईयों को गुलदस्ता और पौधे देकर नए आयाम से शुरु करने की नसीहत दिया।














  •  

  •  

  •